Explanations:
पक्षभित्ति या विंगवाल (Wing wall)- नदी का पानी, बाढ के समय तथा अन्य कारण से पुल के अन्त्याधारो से दूर हटकर पहुँच मार्ग को क्षतिग्रस्त करता हुआ न निकलें इसे रोकने के लिए अन्त्याधारो के सिरों पर आड़ी दीवारें बनाई जाती है। जिन्हें पक्षभित्ति कहते हैं। पक्षभित्तियाँ, पानी को पुल के नीचे से निकलने के लिए बाध्य करती हैं और पहुँच मार्ग के भराव की मिट्टी को भी रोके रखती हैं। ■ विंग वॉल को मृदा दाब के लिए डिजाइन किया जाता है।