Explanations:
परोपकार दो ग्रीक शब्दों के योग से बना है, जिसमें philos का अर्थ ‘प्यार’ और anthropos का अर्थ ‘मानवता’ होता है, अर्थात् मानवता से प्यार। आधुनिक समय में इसे सार्वजनिक भलाई और जीवन की गुणवत्ता पर केन्द्रित निजी पहल माना जाता है। इसे सामाजिक उन्मुख व्यवहार का दिल माना जाता है तथा यह वह व्यवहार है जिसका उद्देश्य आंतरिक दिलचस्पी से बाहर और बाहरी इनाम की अपेक्षा के बिना दूसरों की मदद करना है।