Explanations:
1400-1480 ई. के इटली की कला में महान पुनरुत्थान हुआ जो धीरे-धीरे यूरोप के अन्य देशों में भी फैल गया। यह परिवर्तन सर्वप्रथम जिओत्तो में दिखाई दिया था। कुछ समय तक अनेक चित्रकार उसकी अनुकृति करते रहे। पन्द्रहवीं शदी के आरम्भ में यह प्रवृत्ति बहुत बलवती हो गयी और मासाच्चियो इसका अगुआ बना। इन आरम्भिक पच्चीस वर्षो को ‘‘क्वाट्रोसेन्टो’’ कहा जाता है पुनरुत्थान की कला उच्च आदर्शवादी शास्त्रीय पूर्णता से युक्त है- रेखांकन संयोजन तथा रंग सभी में पूर्णता।