Explanations:
पीत प्लग गैस्ट्रुलेश्न प्रक्रिया के दौरान बनता है इसमें ब्लास्टोपोर धीरे-2 पीत प्लग अवस्था में समाप्त हो जाता है। योक प्लग वास्तव में इन्डोडर्मल कोशिका के पैच हैं। यह संरचना ब्लास्टोपोर के डार्सल लीप के दौरान बनती है। जब भ्रूण गैस्टूलेशन के अन्तिम क्षोर पर होता है बहुत सी कोशिकाएँ अपने गति को अन्दर ही खत्म कर देते हैं और अन्तिम योक सेल नये सरकुलर ब्लास्टोपोर के द्वारा गति करता है और योक प्लग का निर्माण करता है।