Correct Answer:
Option D - गुनाइटिंग (Guniting)–मसाले अथवा महीन कंक्रीट को मशीन द्वारा उच्च दाब पर जैट की भाँति कंक्रीट सतह पर पेंâक कर, दरारों, फटानों व गड्ढों को भरना गुनाइटिंग कहलाता है। गुनाइटिंग के लिये जो मशीन प्रयोग की जाती है उसे सीमेंटगन कहते हैं। इसमें आवश्यक रूप से कम्प्रेशर, हौज पाइप वे स्प्रेनोजल लगे होते हैं और एक अन्य पाइप से गन में दाब पर पानी भेजने की व्यवस्था होती है।
सीमेंट बालू का घोल (अनुपात 1:4) सीमेंट गन की नोजल से 2.5 kg/cm² से 3.5 kg/cm² दाब पर जैट की भाँति बाहर आता है।
D. गुनाइटिंग (Guniting)–मसाले अथवा महीन कंक्रीट को मशीन द्वारा उच्च दाब पर जैट की भाँति कंक्रीट सतह पर पेंâक कर, दरारों, फटानों व गड्ढों को भरना गुनाइटिंग कहलाता है। गुनाइटिंग के लिये जो मशीन प्रयोग की जाती है उसे सीमेंटगन कहते हैं। इसमें आवश्यक रूप से कम्प्रेशर, हौज पाइप वे स्प्रेनोजल लगे होते हैं और एक अन्य पाइप से गन में दाब पर पानी भेजने की व्यवस्था होती है।
सीमेंट बालू का घोल (अनुपात 1:4) सीमेंट गन की नोजल से 2.5 kg/cm² से 3.5 kg/cm² दाब पर जैट की भाँति बाहर आता है।