Explanations:
मिट्टी के बाँध अधिकतर बाँध–स्थल पर उपलब्ध मृदा तथा मृदा–मिश्रित पदार्थों से निर्मित किये जाते है। मृदा को परतों में डालकर तथा आवश्यक संहनन करके ये बाँध बनाये जाते है। स्थिरता की दृष्टि से मिट्टी के बाँधों का खण्ड समलम्बाकार रखा जाता है। ऊँचाई की तुलना में बाँध की आधार चौड़ाई अधिक होती है और प्रति प्रवाह तथा अनुप्रवाह फलकों को उचित ढाले दी जाती है। शूट स्पिलवे मृृदा बाँध के लिए अच्छा होता है।