search
Q: Consider the following statements about One Nation One Ration Card. I. The scheme is aimed at enabling migrant workers and their family members to buy subsidized ration from any fair price shop anywhere in the country under the National Food Security Act, 2013. II. The system identifies a beneficiary through biometric authentication on ePoS devices at fair price shops.
  • A. Both the statements I and II are correct/कथन I और II दोनों सत्य हैं
  • B. Only the statement I is correct/केवल कथन I सत्य है
  • C. Only the statement II is correct/केवल कथन II सत्य है
  • D. None of the above/उपरोक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: Option A - वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC) योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 (एनएफएसए) के तहत क्रियान्वित की जा रही योजना है। जिसके तहत देश के सभी लोगों को अनाज की उपलब्धता सुनिश्चित होती है। इस योजना से गरीब, मजदूर और ऐसे लोग लाभान्वित होते है जो जीविका रोजगार या किसी अन्य कारण से एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवास करते है। यह योजना सभी एनएफएसए (NFSA) लाभार्थी विशेष रूप से प्रवासी लाभार्थियों को बायोमेट्रिक/ आधार प्रमाणीकरण के साथ मौजूदा राशनकार्ड के माध्यम से देश में किसी भी उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) से पूर्ण या आंशिक खाद्यान्न का दावा करने को सुनिश्चित करती है। ONORC का कार्यान्वयन अगस्त 2019 में शुरू किया गया था। अत: दोनों कथन सत्य है।
A. वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC) योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 (एनएफएसए) के तहत क्रियान्वित की जा रही योजना है। जिसके तहत देश के सभी लोगों को अनाज की उपलब्धता सुनिश्चित होती है। इस योजना से गरीब, मजदूर और ऐसे लोग लाभान्वित होते है जो जीविका रोजगार या किसी अन्य कारण से एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवास करते है। यह योजना सभी एनएफएसए (NFSA) लाभार्थी विशेष रूप से प्रवासी लाभार्थियों को बायोमेट्रिक/ आधार प्रमाणीकरण के साथ मौजूदा राशनकार्ड के माध्यम से देश में किसी भी उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) से पूर्ण या आंशिक खाद्यान्न का दावा करने को सुनिश्चित करती है। ONORC का कार्यान्वयन अगस्त 2019 में शुरू किया गया था। अत: दोनों कथन सत्य है।

Explanations:

वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC) योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 (एनएफएसए) के तहत क्रियान्वित की जा रही योजना है। जिसके तहत देश के सभी लोगों को अनाज की उपलब्धता सुनिश्चित होती है। इस योजना से गरीब, मजदूर और ऐसे लोग लाभान्वित होते है जो जीविका रोजगार या किसी अन्य कारण से एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवास करते है। यह योजना सभी एनएफएसए (NFSA) लाभार्थी विशेष रूप से प्रवासी लाभार्थियों को बायोमेट्रिक/ आधार प्रमाणीकरण के साथ मौजूदा राशनकार्ड के माध्यम से देश में किसी भी उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) से पूर्ण या आंशिक खाद्यान्न का दावा करने को सुनिश्चित करती है। ONORC का कार्यान्वयन अगस्त 2019 में शुरू किया गया था। अत: दोनों कथन सत्य है।