Explanations:
दिल्ली सल्तनत में कुतुबुद्दीन ऐबक ने गुलाम वंश या दास वंश की स्थापना 1206 ई. में किया था। वह मुहम्मद गोरी का गुलाम था। 1206 ई. से1290 ई. तक ‘दिल्ली सल्तनत’ पर शासन करने वाले तुर्क सरदारों को ‘गुलाम वंश’ (दास वंश) या मामलूक वंश का शासक माना जाता है। इस काल में कुतबी (कुतुबुद्दीन ऐबक), शम्शी (इल्तुतमिश) तथा बलबनी (बलबन) नामक राजवंशों ने शासन किया।