Explanations:
आजाद हिंद फौज की सफलतापूर्वक स्थापना का श्रेय रासबिहारी बोस को दिया जाता है। अक्टूबर 1943 ई0 को सुभाष चन्द्र बोस को आजाद हिंद फौज का सर्वोच्च सेनापति बनाया गया। 8 नवम्बर 1943 ई0 को जापान ने अण्डमान और निकोबार द्वीप सुभाषचन्द्र बोस को सौंप दिये। नेताजी ने इनका नाम क्रमश: शहीद द्वीप और स्वराज द्वीप रखा।