Explanations:
द्विवेदी युगीन (1900 ई. से 1918 ई. तक) साहित्य को हम ‘‘सरस्वती’’ एवं ‘‘इंदु’’ में जिस प्रयोगात्मक रूप में देखते हैं, वही उस साहित्य का असली रूप है। सरस्वती पत्रिका का प्रकाशन सन् 1900 में इलाहाबाद से हुआ। सन् 1930 ई. में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जी इसके ख्यातिलब्ध सम्पादक हुए। द्विवेदी जी के मार्गदर्शक व प्रेरक व्यक्तित्व ने साहित्यिक व राष्ट्रीय चेजना को स्वर प्रदान किया। इन्दु पत्रिका का प्रकाशन सन् 1909 ई. में वाराणसी से प्रारम्भ हुआ। अम्बिका प्रसाद गुप्त, रूप नारायण पाण्डेय, जयशंकर प्रसाद की आरंभिक रचनाओं को प्रकाशित करने का श्रेय इसी पत्रिका को है। यह एक मासिक पत्रिका है।