search
Q: निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य असत्य है?
  • A. सिकंदर लोदी ने आगरा की स्थापना की
  • B. हरिहर-1 ने दक्षिण के विजयनगर राजवंश की स्थापना की
  • C. बलबन ने कुतुब मीनार का निर्माण पूर्ण करवाया
  • D. सभी सही है
Correct Answer: Option C - कुतुब मीनार का निर्माण दिल्ली में हुआ था। इसका निर्माण ऐेबक ने शुरू करवाया। उसकी योजना 225 फीट उँची 4 मंजिला इमारत बनाने की थी, किन्तु ऐबक के समय एक ही मंजिला बन पायी थी। तीन मंजिल का निर्माण इल्तुतमिश के समय पूरा हुआ। फिरोज तुगलक के समय इसकी चौथी मंजिल क्षतिग्रस्त हो गयी। उसने इसके स्थान पर दो और मंजिलों का निर्माण करवाया । इस प्रकार यह इमारत अब पांच मंजिला हो गयी। कुतुबमीनार के निर्माण में बलबन का कोई योगदान नहीं है। अत: कथन (c) गलत है।
C. कुतुब मीनार का निर्माण दिल्ली में हुआ था। इसका निर्माण ऐेबक ने शुरू करवाया। उसकी योजना 225 फीट उँची 4 मंजिला इमारत बनाने की थी, किन्तु ऐबक के समय एक ही मंजिला बन पायी थी। तीन मंजिल का निर्माण इल्तुतमिश के समय पूरा हुआ। फिरोज तुगलक के समय इसकी चौथी मंजिल क्षतिग्रस्त हो गयी। उसने इसके स्थान पर दो और मंजिलों का निर्माण करवाया । इस प्रकार यह इमारत अब पांच मंजिला हो गयी। कुतुबमीनार के निर्माण में बलबन का कोई योगदान नहीं है। अत: कथन (c) गलत है।

Explanations:

कुतुब मीनार का निर्माण दिल्ली में हुआ था। इसका निर्माण ऐेबक ने शुरू करवाया। उसकी योजना 225 फीट उँची 4 मंजिला इमारत बनाने की थी, किन्तु ऐबक के समय एक ही मंजिला बन पायी थी। तीन मंजिल का निर्माण इल्तुतमिश के समय पूरा हुआ। फिरोज तुगलक के समय इसकी चौथी मंजिल क्षतिग्रस्त हो गयी। उसने इसके स्थान पर दो और मंजिलों का निर्माण करवाया । इस प्रकार यह इमारत अब पांच मंजिला हो गयी। कुतुबमीनार के निर्माण में बलबन का कोई योगदान नहीं है। अत: कथन (c) गलत है।