Explanations:
आर्क इलेक्ट्रोड के कोर वॉयर पर कई प्रकार का फ्लक्स चढ़ाकर इलेक्ट्रोड की कवरिंग की जाती है। फ्लक्स की कवरिंग के आधार पर इलेक्ट्रोड को मुख्यत: चार भागों में बांटा जाता है— 1. सैलूसोसिक इलेक्ट्रोड 2. रूटाइल इलेक्ट्रोड 3. आयरन ऑक्साइड इलेक्ट्रोड 4. बेसिक इलेक्ट्रोड • रूटाइल फ्लक्स में सिलिकेट व सैलूलोज को बेस के रूप में प्रयोग किया जाता है। इसमें RR अक्षर का अर्थ Rutile तथा Heavy coated कवरिंग है।