Explanations:
प्रति व्यक्ति जल माँग को प्रभावित करने वाले कारक– (1) उच्च दाब पर जल आपूर्ति– जल वितरण पाइपों में उच्च दाब होने से पानी ऊपरी मंजिलों तक पहुँच जाता है जिससे उपभोक्ताओं को बिना परेशानी के पानी उपलब्ध होता है। इससे पानी की खपत दर बढ़ जाती है। (2) जल की गुणवत्ता– जब उपभोक्ताओं को स्वच्छ पानी की आपूर्ति होती है तो प्रति व्यक्ति पानी की खपत अधिक होती है। (3) जलवायु– शुष्क व गर्म जलवायु वाले स्थानों पर पानी की माँग अधिक होती है जबकि ठण्डी जलवायु वाले स्थानों पर पानी की माँग कम होती है। (4) जनसंख्या– साधारणत: यह देखा गया है कि नगर की जनसंख्या बढ़ने से प्रति व्यक्ति पानी के माँग की दर बढ़ जाती है।