Correct Answer:
Option A - जलालुद्दीन खिलजी एक उदार, विनम्र और दयालु व्यक्ति था। वह रक्तपात से घृणा करता था। जलालुद्दीन पहला शासक था जिसने अपने विरोधियों को संतुष्ट करने का प्रयास किया। चोरों एवं ठगों के विषय में भी जलालुद्दीन ने अपनी उदार नीति का ही परिचय दिया। चोरी, लूटमार, डकैती व हत्या करने वाले लगभग एक हजार ठग दिल्ली में पकड़े गए। सुल्तान ने उन्हें दण्डित नहीं किया बल्कि एक नाव में बिठाकर बंगाल की ओर रवाना कर दिया।
A. जलालुद्दीन खिलजी एक उदार, विनम्र और दयालु व्यक्ति था। वह रक्तपात से घृणा करता था। जलालुद्दीन पहला शासक था जिसने अपने विरोधियों को संतुष्ट करने का प्रयास किया। चोरों एवं ठगों के विषय में भी जलालुद्दीन ने अपनी उदार नीति का ही परिचय दिया। चोरी, लूटमार, डकैती व हत्या करने वाले लगभग एक हजार ठग दिल्ली में पकड़े गए। सुल्तान ने उन्हें दण्डित नहीं किया बल्कि एक नाव में बिठाकर बंगाल की ओर रवाना कर दिया।