Explanations:
अपवृद्धि (Excrescences) पौधे के कम उम्र में उस पर चोट लगने से होने वाला दोष बर्ल कहलाता है तथा पौधे के तने से जहाँ से शाखाएँ निकल पड़ती है वार्षिक वलय गड़बड़ हो जाते है। बर्ल को Excrescences भी कहते है। कॉलस (Callus) यह कोमल ऊतक या त्वचा है जो एक पेड़ के घाव को ढ़कती है। गांठ (Knots) वृक्ष के तने से जहाँ से शाखायें निकलती है, वार्षिक वलय गड़बड़ हो जाते है तथा वहॉ की काष्ठ काली पड़ जाती है इसे गांठ कहते है। गांठ पड़ने से लकड़ी के रेशो की सतता भंग हो जाती है।