Explanations:
ऊपरी पाणसल अक्ष (Axis of the level tube)– पाणसल की नलिका की अनुदैध्र्य वक्रता के उच्चतम बिन्दु पर स्पर्शज्या (Tangential) होने वाली काल्पनिक रेखा, पाणसल- अक्ष कहलाती है। इसको बुलबुला रेखा (Bubble line) भी कहते है। ■ जब बुलबुला नलिका के ठीक मध्य में होता है, तब पाणसल का अक्ष क्षैतिज होता है और दूरबीन की संधान रेखा इसके ठीक समान्तर होती है। दृष्टि रेखा (line of sight)- दूरबीन के बिम्बपट (Diaphragm) के क्षैतिज व ऊर्ध्वा धर कृस-तन्तुओं (Cross Hair) के कटान-बिन्दु व अभिदृश्य लेंस (objective lens) के प्रकाशीय केन्द्र से पारित होकर लक्ष्य की ओर जाती काल्पनिक रेखा दृष्टि रेखा (Line of sight) कहलाती हैं।