Explanations:
स्पाइगॉट तथा सॉकिट जोड़ (Spigot and socket joint)- यह जोड़ मुख्य रूप से सभी आकार के ढलवॉ लोहे के पाइप को जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है और यह 60 से.मी. से कम व्यास की कंक्रीट पाइप को जोड़ने के लिए भी प्रयोग किया जाता है यह एक दृढ़ तथा स्थायी जोड़ होता है ढ़लवा लोहे के पाइप का एक सिरा पाइप के सामान्य व्यास से कुछ अधिक बड़ा बनाया जाता है। तथा दूसरा सिरा सामान्य व्यास का ही रहता है जिसे स्पाइगॉट कहते है।