Explanations:
इलेक्ट्रॉन स्नेही (इलेक्ट्रोफाइल) शब्द इलेक्ट्रान से व्युत्पन्न ‘‘इलेक्ट्रो’’ और ‘फाइल’ से बना है। जिसका (फाइल) अर्थ है आकर्षित करने वाला। कोई भी आयन, अणु अथवा परमाणु जिसमें किसी तरह से इलेक्ट्रान की कमी होती है एक इलेक्ट्रोफाइल के रूप में कार्य करता है। दूसरे शब्दों में वह अभिकर्मक जो इलेक्ट्रान को अपनी ओर आकर्षित करता है। इलेक्ट्रोफाइल कहलाता है। AlCI₃एक इलेक्ट्रोफाइल यौगिक का उदाहरण है।